Site icon

रक्षित केजरीवाल : जिसके साथ मीरा चोपड़ा करने वाली है शादी कौन है यह शख्स आईए जानते हैं

रक्षित केजरीवाल

रक्षित केजरीवाल : मीरा चोपड़ा जो बॉलीवुड की टॉप एक्टर प्रियंका चोपड़ा की बहन है उनकी शादी बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर रक्षित केजरीवाल से होने जा रही है आरक्षित केजरीवाल Edyoo के को फाउंडर और सीईओ है. जानकारी के हिसाब से वह मीरा चोपड़ा के 3 साल से उनके रिलेशनशिप वह आगे ले जाने वाले हैं. उनकी शादी 12 मार्च को राजस्थान में होने वाली है.

रक्षित केजरीवाल Education Background:

सुरक्षित केजरीवाल का एजुकेशन चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) है. उन्होंने कोलंबिया एजुकेशन यूनिवर्सिटी से अपना फाइनेंस और स्ट्रेटजी में MBA कंप्लीट किया. उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में भी काम किया है. उन्होंने 2015 में SLAY Coffee कंपनी की स्थापना की और वह उसके को-फाउंडर बन गए. उसके बाद 2017 में Edyoo के को-फाउंडर सीईओ भी बन गए. अभी वह फिलिप्स ग्लोबल एजुकेशन में प्रेसिडेंट के तौर पर काम करते हैं.

यह भी देखिए : कौन है यह Mathias Boe? जिसके साथ तापसी पन्नू कर रही है जल्द ही शादी!!

 

उनके एक साथी कार्यकर्ता हैं, जो उनके साथ अलग-अलग बिजनेस और प्रोजेक्ट्स में काम करते हैं और स्टार्टअप एंटरप्रेन्योर्स को मोटिवेट और समर्थन करते हैं .उनकी काम क्षमता, डिजायर इन्वेस्टमेंट और एंटरप्रेन्योर पर्सपेक्टिव की वजह से वे बहुत आगे हैं. वे व्यक्ति हैं जो नए व्यापारिक उद्योगों का समर्थन करते हैं और नई विचारों का सपोर्ट करते हैं.

रक्षित केजरीवाल Biography :

रक्षित केजरीवाल की एज लगभग 40 साल होगी. हरि कुमार केजरीवाल उनके पिता और वंदना की शुरुआत उनकी माता का नाम है. वह अमेरिका से एक एंजल इन्वेस्टर भी है और 300 से अधिक स्टार्टअप इन्वेस्टर से मिले हुए हैं. रक्षित केजरीवाल सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव नहीं रहते. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है और 186 फॉलोअर्स है.

Instagram : rakshit25

यह भी देखिए : IPS Manoj Kumar Sharma : 12वीं में फेल होने के बावजूद बन गए IPS ऑफिसर . .

Credits: Social media

 

रक्षित केजरीवाल Wedding :

सुरक्षित केजरीवाल की शादी अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के साथ 12 मार्च को Buena Vista Luxury Garden Spa Resort में होगी. वह और 9 मार्च को ही जयपुर में उपस्थित होंगे, जहां पर उनके सारे शादी होने वाले हैं. उनकी शादी सिर्फ अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाने का डिसीजन लिया है और केवल 150 लोग ही शादी में उपस्थित होंगे.

 

 

 

यह भी देखिए : Online Ghar Baithe Kaam : घर बैठे जॉब करने का सुनहरा मौका …

 

Author

  • पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|

    View all posts
Exit mobile version