Site icon

Gujarat Police Bharti 2024 Syllabus : pdf download, Exam pattern हिंदी में सारी जानकारी

Gujarat Police Bharti 2024 Syllabus

Gujarat Police Bharti 2024 Syllabus : गुजरात पुलिस भर्ती 2024 की घोषणा हो गई है, जिसमें 12472 खाली जगह सब-इंस्पेक्टर (SI) और कांस्टेबल के पदों के लिए हैं. इसकी सभी जानकारी, एलिजिबिलिटी और अप्लाई करने की प्रक्रिया के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड की जा सकती है. कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में सिलेबस की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है, और उम्मीदवार इसे पीडीएफ रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.निश्चित होना चाहिए कि कैंडिडेट पहले से ही तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस की सारी जानकारी को देखें.

गुजरात पुलिस के सिलेबस और टेस्ट प्लान का विवरण डिस्क्रिप्शन नीचे दिया गया है. 2024 के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन पब्लिश हो गई है, जिसमें eligible criteria को पूरा करने वाले कैंडीडेट्स को अधिसूचना और ऑनलाइन एप्लीकेशन करने का मार्गदर्शन किया गया है.

Gujarat Police Bharti 2024 Syllabus PDF Download:

गुजरात पुलिस की परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडीडेट्स अब ऑनलाइन मोड के जरिए से सिलेबस देख सकते हैं और उसकी पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं. 2024 में होने वाली गुजरात पुलिस की परीक्षा का सिलेबस हिंदी में यहां पर हमने उपलब्ध किया है.कई सारे एलिजिबल कैंडीडेट्स ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है. इसलिए, उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में इनफॉरमेशन जानने के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की समझ होनी चाहिए.

पोस्ट को ग्रुप में डिवाइड किया है, इसलिए परीक्षा के लिए कंपटीशन काफी कठिन है. यह सभी कैंडीडेट्स के लिए एक शानदार चांसहै, मारू गुजरात पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 के बारे में PDF फॉर्मेट में और news के लिए आधिकारिक वेबसाइट से हमने यहां पर आपके लिए जानकारी उपलब्ध की है..

यह भी देखिए : SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 apply online link : 108 Vacancy अभी अप्लाई करिए!

General Knowledge Syllabus :

1. Current Affairs – Daily News.
2. Indian Politics.
3. Zoology.
4. Famous Books & Authors.
5. Inventions in the World.
6. Basic Computer.
7. Environment.
8. Famous Days & Dates.
9. Indian Parliament.
10. Geography.
11. Indian Culture.
12. Indian Economy.
13. Sports.
14. Basic GK.
15. Botany.
16. Chemistry.
17. Indian History.
18. Physics.

Logical Reasoning :

1. Discrimination.
2. Decision Making.
3. Problem-Solving.
4. Symbolic/ Number Classification.
5. Similarities and Differences.
6. Arithmetic Number Series.
7. Judgement.
8. Coding and Decoding.
9. Statements & Conclusions.
10. Spatial Orientation.
11.Arithmetic Reasoning.
12.Relationship Concepts.
13.Visual Memory.
14.Analogies.
15. Figural Classification.
16. Direction Sense.
17. Non-Verbal Series.
18. Venn Diagrams.
19. Puzzle.
20. Space Visualization.
21. Word Building Statement Conclusion.
22. Analysis.
23. Observation

Numerical Ability :

1. Number System.
2. Problems on Ages.
3. Time & Work.
4. Simple Interest.
5. Ratios & Proportions.
6. Boats & Streams.
7. Simplifications.
8. Time & Distance.
9. Geometry.
10. Discounts.
11. Profit & Loss.
12. Probability.
13. Mensuration.
14. Averages.
15. Allegations & Mixtures.
16. Fundamental Operations.
17. Partnerships.
18. Percentages.
19. Permutations & Combinations.
20. Problems on squares, cubes.
21. Compound Interest.
22. Least Common Multiple (LCM) & Highest Common Factor (HCF).

Gujarat Police Bharti 2024 Overview:

Organization Name Gujarat Police Department
Name of Post   Constable
Article Category          Syllabus and Exam Pattern
Job Location   Gujarat State
Job Type   Police Job
Official Website   https://police.gujarat.gov.in/
Application Mode   Online
Selection Process   Written Exam, PET, PMT, Medical Examination, Document
Verification

 

यह भी देखिए : ABHA Card Benefits in Hindi : Online Apply, रिकॉर्ड, लाभ – स्वास्थ्य का एक नया दिलचस्प कदम!

Gujarat Police Bharti 2024 Notification :

गुजरात पुलिस भर्ती 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन PDF अब ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है, और हमने कैंडीडेट्स के लिए सीधा लिंक यहां पर दी है ताकि वे अधिसूचना को डाउनलोड कर सकें. जो भी कैंडीडेट्स इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले हैं उनको निवेदन है कि वह सारे डॉक्यूमेंट रिव्यू करें.

Gujarat Police Bharti 2024 Notification – Download PDF Here

 

Gujarat Police Bharti 2024 Vacancy:

चल रही भर्ती प्रोसेस के लिए, विभाग ने कुल 12,472 पोजीशंस का एक डिटेल मी डिस्क्रिप्शन दिया है जिसमें अनार्मेड पुलिस सब इंस्पेक्टर, अनार्मेड पुलिस कॉन्स्टेबल, आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल, एसआरपीएफ के तहत आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल, और जेल सेपाइज़ (class III) शामिल हैं.

– अनार्मेड पुलिस सब इंस्पेक्टर:
– पुरुष: 316
– महिला: 156

– अनार्मेड पुलिस कॉन्स्टेबल:
– पुरुष: 4422
– महिला: 2178

– आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल:
– पुरुष: 2212
– महिला: 1090

– आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल (एसआरपीएफ):
– पुरुष: 1000

– जेल सेपॉय:
– पुरुष: 1013
– महिला: 85

 

Gujarat Police Bharti 2024 Dates:

गुजरात पुलिस भर्ती विभाग में 12 मार्च 2024 को सिर्फ ऐसा और कांस्टेबल पोस्ट की वैकेंसी को साझा किया है. और जानकारी के हिसाब से बहुत जल्द ही इसको ऑनलाइन एप्लीकेशन की डेट्स बताई जाएगी.

गुजरात पुलिस भर्ती 2024: All Dates

सूचना जारी – 12 मार्च 2024
ऑनलाइन एप्लीकेशन- NA
एप्लीकेशन करने की आखिरी तारीख – NA
शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख – NA

 

Gujarat Police Bharti 2024 Exam Patterns:

इस पोस्ट के लिए परीक्षा के पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के और मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे. इस परीक्षा के कुल मिलाकर समय 90 मिनट होगा. इसमें टोटल 100 प्रश्न और उसके लिए 100 मार्क्स होंगे.

Time: 120 मिनट

नेगेटिव मार्किंग: 0.25

1. सामान्य ज्ञान/करंट अफेयर्स 50 Que
2. संख्यात्मक क्षमता 35 Que
3. तर्कशक्ति 15 Que
Total 100 Que

Gujarat Police Bharti 2024 Selection Process:

Physical Standard Test (PST):

यह एक फिजिकल स्टैंडर्ड परीक्षण है जिसमें कैंडीडेट्सके शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की जाती है.

Written Test (Offline):

यह एक लिखित परीक्षण है जिसमें कैंडीडेट्स को अलग-अलग विषयों में प्रश्नों को सॉल्व करना होगा.

Endurance Test:

इसमें कैंडीडेट्स को एक निश्चित समय तक किसी एरिया में कठिनाईयों का सामना करना होता है.

Physical Measurement Test (PMT):

इसमें कैंडीडेट्स की शारीरिक मेजरमेंट टेस्ट की जाती है, जैसे कि हाइट, वेट, आदि.

Physical Efficiency Test (PET):

यह एक शारीरिक क्षमता परीक्षण है जिसमें कैंडीडेट्स को शारीरिक क्षमता में योग्यता की जांच की जाती है.

Document Verification :

इसमें कैंडीडेट्स के डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता है ताकि उनकी पात्रता को सुनिश्चित किया जा सके.

 

यह भी देखिए :

Best Natural Remedies for Hormonal Imbalance in female हिंदी में

CBSE Recruitment 2024 Age Limit: Eligibility, new नोटिफिकेशन, अप्लाई link, सॅलरी और सारी जानकारी

Author

  • पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|

    View all posts
Exit mobile version