How famous is Kartik Aaryan? : कार्तिक आर्यन इंडियन बॉलीवुड का एक लोकप्रिय अभिनेता है. जिन्होंने हिंदी फिल्मों में अनेकअच्छे किरदार निभाए हैं. इस अभिनेता का पूरा नाम कार्तिक तिवारी था लेकिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम कार्तिक आर्यन में बदल दिया. उनका जन्म 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर मध्य प्रदेश में हुआ था. अभी वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर में से एक है !
कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत पहली फिल्म “प्यार का पंचनामा” से की थी. उस समय वह उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री भी कर रहे थे. वह फिल्म बहुत ब्लॉकबस्टर हो गई थी और उसके बाद उन्होंने “आकाशवाणी” , “प्यार का पंचनामा – 2″ ,”सोनू के टीटू की स्वीटी” जैसे अनेक हिट फिल्में फिल्मों में काम किया . इसके बाद, उनका अभिनय का सफर और भी उच्च स्तर पर पहुंचा है. कार्तिक के परिवार में उनके माता-पिता और बहन है और तीनों पेशे से डॉक्टर है.
इस मूवी के बाद चमकी कार्तिक आर्यन की किस्मत !
कार्तिक आर्यन के करियर की शुरुआत की फिल्म ने उनको सफलता की दिशा दिखाई, वह फिल्म थी “प्यार का पंचनामा”(2011) जिससे उनको बहुत लोकप्रियता मिली. तो उसके बाद उन्होंने “आकाशवाणी”(2013) और “कांची द अनब्रेकेबल”(2014) मे भीअपना एक्टिंग का दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रभाव डालने में असफल रही. हालांकि, बाद में कार्तिक ने “प्यार का पंचनामा 2” और “सोनू के टीटू की स्वीटी” (2018) में एक अच्छा कम बैक कर दिया. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त करती हुई दिखाई दी.
उसके बाद उन्होंने एक के बाद एकब्लॉकबस्टर मूवीज जैसे की “लुका छुपी”(2019), “पति-पत्नी और वह”(2019) जैसी अनेक फिल्मों में काम किया. 2020 में सारा अली खान के रोमांटिक फिल्म “लव आज कल” में बहुत अच्छा अभिनय किया. 2022 में उनकी कॉमेडी हॉरर “भूलभुलैया 2” मूवी कार्तिक के फैंस को बहुत पसंद आ गई. और 2023 में उन्होंने “सत्य प्रेम की कथा” और “शहजादा” जैसे बड़ी फिल्मों ने उनके चाहतों की लिस्ट बढ़ती गई!
अपने एक्टिंग करियर के साथ-साथ उन्होंने कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर का भी रोल किया. और कई अवॉर्ड फंक्शन में होस्टिंग का भी काम किया. 2019 में फोर्ब्स इंडिया के प्रमुख सेलिब्रिटी 100 में से एक थे !
Top 10 movies of Kartik Aaryan:
- प्यार का पंचनामा (9 Cr )
- सोनू केटीटू की स्वीट (108.95 Crore)
- लुका चुप्पी (94.75 Crore)
- लव आज कल (34.99 Crore)
- भूल भुलैया-2 (185.57 Crore)
- शहजादा (35.29 Crore)
- तू झूठी में मक्कार
- सत्य प्रेम की कथा (79.6 Crore)
- फ्रेडी (OTT)
- धमाका (OTT)
Note :- all above information is approximate numbers as per our research till today.
ऐसी धमाकेदार मूवीस में कार्तिक आर्यन इन्होंने बेहतरीन काम किया है .
How famous is Kartik Aaryan?
कार्तिक आर्यन के चाहते वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर वह बहुत पॉप्युलर है. कार्तिक आर्यन एक छोटे से शहर ग्वालियर से आए हैं और सुपरस्टार बन गए. उनका सपना था अभिनेता बनना, उन्होंने बहुत मेहनत की जब वह इंजीनियरिंग कर रहे थे तभी से वह फिल्म के ऑडिशंस भी दे रहे थे फिर उन्होंने अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट किया. इंस्टाग्राम पर उनके 32.4 मिलीयन फॉलोअर्स है और वह आज बहुत बड़े सुपरस्टार बन गए हैं.
.
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनका सपना था कि वह एक अभिनेता बने और वह यहां पर पहुंच भी गए हैं. बहुत मेहनत से वह यहां पहुंचे हैं. वह एक बहुत प्रभावशाली और पापुलर एक्टर है. उनके ट्विटर पर 1.7 मिलीयन फॉलोअर्स और फेसबुक पर भी हो बहुत फेमस है उनके 4.6 फॉलोअर्स हैं.
More Reads:- New Ford Endeavour 2025 Price in India: जानिए Design, Features, Safety और अन्य विशेषताओं के साथ Ford SUV 2025 में..
[Watch Now] Sofia Ansari Bikini Photos : देखिए Sofiya Ansari के सबसे Latest Bold वीडियो 2024..!