Site icon

Tesla in India : हो सकता है 2024 में अनाउंसमेंट पढ़िए…

Tesla in India

credits: tesla car

Tesla in India:नितिन गडकरी जी के ड्राइवरलेस कार के स्टेटमेंट के बाद, इंडियन टेस्ला (TESLA) कार चाहतों का इरादा पूरा होना मुश्किल दिख रहा था. तभी हाल ही में, फिर से  टेस्ला इंडिया में आने की चर्चा जोर से फैल रही है.

Tesla in India फिर से चर्चा में !

सूत्रों के अनुसार, टेस्ला कि भारत में एंट्री का ऑफिशल स्टेटमेंट जल्दी ही हम सबको दिया जाएगा. टेस्ला कार जो अपने एडवांस्ड फीचर, परफॉर्मेंस, आउट ऑफ़ द बॉक्स टेक्नोलॉजी और ग्लोबल लीडिंग EV कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के तौर पर जानी जाती है। उसे इंडिया में एंट्री करने के लिए बहुत दिनों से चाहते है टेस्ला के सीईओ एलॉन मुस्क(Elon Musk)!  इन्होंने भी इस चीज की चाहत जताई है और इस चीज के पूरे होने के चांसेस जल्दी ही दिख रहे.

Credits: Tesla car

 

“वाइब्रेंट ग्लोबल गुजरात समित 2024” इसमें हो सकता है टेस्ला का अनाउंसमेंट

20 सालों से, हर 2 साल में एक बार होने वाले वेरिएंट ग्लोबल गुजरात समित, जो एक फोरम है जहां विकास, व्यापार, नेटवर्किंग, ज्ञान और राजनीतिक साझेदारी के लिए अलग-अलग कार्य क्षेत्र के एक्सपर्ट और उत्साही आते हैं. इस साल आने वाले साल 2024 में उसकी दसवीं सालगिरह मनाई जाएगी और इसी वजह से अलग-अलग इच्छुक प्रतिभागी आएंगे.

उसी में से एक चर्चा है कि, टेस्ला (Tesla) जो EV मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है, उनकी भी आने की अच्छी संभावना बताई जा रही है ! मिली हुई जानकारी के हिसाब से, टेस्ला इंडिया में आने के लिए बेकरार है. और वह गुजरात गवर्नमेंट के साथ लैंड एक्विजिशन और सब्सिडी जैसी उद्योगी विषय पर चर्चा कर रही है. हो सकता है कि, आने वाले वेरिएंट ग्लोबल गुजरात समित में, टेस्ला के ऑफिशल्स आकर टेस्ला कब इंडिया में आएगी? और उनका प्लेन ऑफ एक्शन कैसे होगा? वह बता सकती है.

crediots: Tesla car

 

इंडिया में टेस्ला का क्रेज

इंडिया में भी अभी बहुत सारे सुपर कार और इलेक्ट्रिक कार का क्रेज बहुत बढ़ रहा है, स्पेशली, इलेक्ट्रिक कार अब इंडिया में बहुत अच्छी तरह दिख रही है. हर एक कंपनी ने इंडिया में कोई ना कोई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर इस नए क्रेज का फायदा उठाया. इंडिया में लास्ट ईयर इसी क्वार्टर के हिसाब से 40% सेल बढा है. और इतना ही, नहीं सुपरकार के लिए भी इंडियन लोगों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.

पढ़िए टेस्ला कंपनी के बारे में

फेमस सेलिब्रिटी, सुपरस्टार्स, क्रिकेटर्स और बिजनेसमैन इन सभी को बहुत सारी सुपरकार्स और महंगी गाड़ियों का शौक होता है. इसलीये टेस्ला के हिसाब से, अगर वह महंगी भी होगी फिर भी इंडिया में उसके चलने के चांसेस बहुत सारे है.  दूसरी और टाटा ने भी अपनी नेक्स्ट जनरेशन EV कार पर काम चालू कर दिया है और 2025 में वह अवन्या को लॉन्च करने वाले हैं, जो टेस्ला(Tesla) को टक्कर देने का दावा करती है. पढ़िए यह Tata Avinya के बारे में.

credits: tesla car

 

नितिन गडकरी है ड्राइवरलेस(Driverless) कार के खिलाफ.

हाल ही में हुए आईआईएम(IIM) नागपुर के इवेंट में नितिन गडकरी ने ड्राइवरलेस(Driverless) कार के ऊपर विरोध जताया है. उनके हिसाब से ड्राइवरलेस कार इंडिया में ड्राइवर लोगों के लिए बहुत घातक साबित हो सकती है. इंडिया में लगभग 70 से 80 लाख लोग इस ड्राइवरलेस कार के वजह से अपना काम गंवा सकते हैं.

पर टेस्ला(Tesla) के हिसाब से देखा जाए तो उनके दो टेस्ला मॉडल , मॉडल 3 और मॉडल Y में होने वाले ऑटो पायलट फीचर बहुत फेमस है और यह कार इन फीचर्स के लिए ही जानी जाती है. दूसरा विरोध नितिन गडकरी जी ने टेस्ला के हिसाब से किया है कि, अगर टेस्ला को इंडिया में बिजनेस करना है तो उनको मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इंडिया में ही खड़ा करना होगा, या फिर पूरा इंपोर्ट टैक्स देना पड़ेगा.

 

आखरी बार इसी वजह से टेस्ला इंडिया में आने से रुकी हुई थी, पर अभी यह चीज क्लियर होती हुई दिखाई दे रही है. हो सकता है जल्दी ही हम टेस्ला कार को इंडियन रोड पर देख सके !!!

 

पढ़िए खूबसूरत एक्ट्रेस:-  तृप्ति डिमरी के बारे में,

वायरल:- Urfi Javed New Viral Video : ऐसी क्या मजबूरी की ऊर्फी जावेद बनी वेट्रेस ?आईए देखते हैं…

Author

  • पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|

    View all posts
Exit mobile version