Site icon

World’s की पहली Bajaj CNG Bike in 2025 : इंडिया में होगी लॉन्च वो भी इतने कम दाम और बढ़िया माइलेज में!

Bajaj CNG Bike in 2025

Bajaj CNG Bike in 2025 : इंडियन बिजनेसमैन और बजाज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने ऐलान किया है कि, बजाज ऑटो ला रही है World’s First CNGबाइक इस बाइक की मुख्य विशेषता यह होगी कि इसका माइलेज डबल होगा और फ्यूल की आवश्यकता सिर्फ आधी होगी. यह बाइक आने वाले कुछ महीने भारत में लांच होगी. तो आईए जानते हैं Bajaj CNG Bike in 2025 की कुछ खास बातें और फीचर्स…

Bajaj CNG Bike in 2025 :

सीएनजी बाइक के इस नए पहलू को लॉन्च करना कोई असामान्य बात नहीं है, जैसे कि बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में भी अपना अलग स्थान बनाया है. बजाज की इलेक्ट्रिक Yulu Bikes भी मार्केट में अपने हिस्सेदारी दिखती है. अब बजाज नई योजना के अंदर 2025 में अपनी सबसे बड़ी Pulsar लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की है!!

Bajaj CNG Bike के Features:

Credits- Bajaj CNG Bike

 

यह भी देखिए :Bike se kaise Paise kamaye : यह top 10+ तरीकों से कमाई पैसें !! 

1. Double Mileage:
– इस बजाज CNG बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसकी डबल माइलेज!
– और रेगुलर पेट्रोल पर चलने वाली बाइकों से यह दोगुना माइलेज देने का दावा करती है.
– राइडर्स के लिए यह बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस और फ्यूल सेविंग का अलग ही अनुभव होगा.

2. Low Fuel Consumption:
– CNG पेट्रोल और डीजल की तुलना में बहुत ही बजट फ्रेंडली यानी सस्ता होता है, जिससे यूजर्स के लिए फाइनेंशली बेनिफिशियल होगा.
– इसी फायदे के साथ, डबल माइलेज का आनंद लेने से CNG बाइक बजट फ्रेंडली राइडर्स के लिए एक सुनहरी अपॉर्चुनिटी बन सकती है!

3. Environmental friendly:
– CNG बाइक के use से पेट्रोल और डीजल की तुलना में कम एमिशन यानी डिस्चार्ज होता है.
– बजाज CNG बाइक की आशा है कि, इसमें कार्बन डाइऑक्साइड में 50%, कार्बन मोनोऑक्साइड में 75%, और गैर-मिथेन हाइड्रोकार्बन डिस्चार्ज में 90% की कमी होगी.
– यानी यह बाइक का इस्तेमाल करने से हमारा एटमॉस्फेयर प्रदूषण कम होगा और हमारे आसपास का माहौल स्वच्छ रहेगा.

 

यह भी देखिए : TVS Raider 125 Flex Fuel Launch Date in India : टीवीएस की यह new बाइक के फीचर्स देखें आप होंगे हैरान!!

Bajaj CNG Bike की धांसू लॉन्चिंग और बड़ी योजनाएं:

Launching soon:

पहले तो इस बजाज CNG बाइक का लॉन्च 2025 में होने की उम्मीद दिखाई दे रही थी, पर बजाज ऑटो ने इसे 2024 के अगले 3 महीना में दिखाने का डिसीजन लिया है, जिससे वे इस नई टेक्निक को जल्दी से लोगों तक पहुंचने का वादा करती है.

मार्केट में होगी टॉप!

यह बजाज की सीएनजी टेक्निक कुछ अलग एक्सपेरिमेंट नहीं है, जैसे कि बजाज अपने बाइक सेगमेंट को यूजर्स के लिए अलग-अलग एक्साइटिंग बाइक सीरीज के ऊपर काम करती है. इसी तरह 2025 की स्टार्टिंग में अपनी सबसे बड़ी पल्सर का लॉन्च करने की स्ट्रेटजी बना रहा है.इसका मतलब है कि बजाज की उम्मीद है विभिन्न और भविष्य-सुरक्षित मोबिलिटी सॉल्यूशंस को लाना!

यह भी देखिए : New Skoda Octavia facelift 2024 : का देखिए लेटेस्ट डिजाइन, नए रूप के साथ जानिए कब होगी लॉन्च इन इंडिया..

Author

  • पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|

    View all posts
Exit mobile version