Aquaman 2 : मुवी आने वाले २ दिनों में थिएटर में रिलीज होने वाली हैं। डंकी और सालार जैसी बड़ी फ़िल्मो को टक्कर देने के लिए फिल्म “Aquaman And The Lost Kingdom” ने अपनी कमर कस ली है। जेसन मोमोआ (Jason Momoa) की ये मूवी दर्शकों को जमकर एंटरटेन करती हुई और जबरदस्त क्रेज मे नजर आ सकती है।
Aquaman 2 : “एक्वामैन एंड द लास्ट किंगडम” बढ़ा रहा है दर्शकों मै बेसब्री से इंतजार
जेसन मोमोआ स्टार हॉलीवुड एक्टर की फिल्म ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ भारत में रिलीस होने जा रही है। जेम्स वान (james wan) द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म मे जेसन मोमोआ (Jason Momoa) ,ऐम्बर हर्ड (Amber heard), पैट्रिक विल्सन जैसे स्टार कास्ट मौजूद है। भारत में ये फिल्म अपने डब वर्जन के साथ तीन भाषा यानेकी हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है। यह शुक्रवार 22 दिसंबर को थिएटर में आएगी। एडवांस बुकिंग कलेक्शन देखा जाए तो अब तक एक्वामन 2 रिलीज होने से पहले ही लगभग 8 करोड़ की कमाई होती हुई दिख रही है। और यह मूवी भारत में 3D और आईमैक्स 3D में रिलीज होगी।
Aquaman 2 : इन 2 दिनो मे होगी 3 धमाकेदार मुव्हीस रिलिस …
मुव्ही रिलीज डेट :-
डंकी – 21 दिसंबर 2023
सालार – 22 दिंसबर 2023
एक्वामैन 2 – 22 दिसंबर 2023
DCEU के लिये important प्रोजेक्ट
Aquaman 2 ये 2018 में आई हुई एक्वामन 1 (Aquaman 1) का अगला पार्ट है जिसे वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने बनाया है। एक्वामन 1 के कामयाबी के बाद सभी फैंस उसके सेकंड पार्ट का इंतजार कर रहे थे ,तभी इस साल वार्नर ब्रदर्स ने मूवी 21 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया था। फिर भी किसी कारण से मूवी की डेट एक दिन से पोस्टपोन कर के 22 दिसंबर याने कल रिलीज की जाएगी। डीसीइयू (DCEU) यानी के डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स के सीरीज की यह मूवी एक अहम हिस्सा होगी।
डीसीइयू (DCEU) के पिछली मूवी ब्लू-बीटल और फ्लैश का रिकॉर्ड देखते हुए इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस दिखाने की जरूरत है। हालांकि, सुपरहिरो मूवी का क्रेज़ कम होने की वजह से इन बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों की मूवीज अब थोड़ी थिएटर में कमाती हुई दिख रही है । जानिये DC Movies के बारे में..
फिर भी, मूवी के वीएफएक्स (VFX), बेहतरीन स्टोरी लाइन और स्टार एक्टर की उम्दा एक्टिंग दर्शकों की थिएटर्स पर भीड़ करा सकती है ।
जरूर पढ़िए :
“Salaar” : प्रभास की New मुव्ही ने किया रिलीज होने से पहेले ही धमाका !!!
Covid-19 क्या आ रहा है इंडिया में वापस ??