Best 40+ Munawar Faruqui Shayari on Love in hindi : मुनव्वर फारूकी, जो कि एक प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, उन्होंने एक लॉक अप शो में अपनी शायरी के साथ लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाई! उनकी शायरी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया और उन्हें एक अलग पहचान मिली. लोगों ने मुनव्वर फारूकी की कला को काफी पसंद किया, जिससे उनका नाम शो के बाद सुर्खियों में आया.
उन्हें हम एक बड़े स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में जानते हैं, लेकिन यह कोई नहीं जानता कि वह यूट्यूबर और राजनीतिक वकील भी हैं. मुनव्वर फारूकी की शायरी ने लोगों को बहुत प्रभावित किया और उन्हें कॉमेडी और शायरी के क्षेत्र में एक विशेष स्थान पर पहुंचा दिया.
Best 40+ Munawar Faruqui Shayari on Love in hindi :
मुनव्वर फारूकी की कुछ शायरियां :
1. एक उमर लेके आना मैं खाली किताब ले आउंगा,
तोड़ कर लाने के वादे नहीं मैं अपनी कलम से सितारे सजाऊंगा..!!
2. बाजारों में रौनक लोट आई है,
लगता है वो बेपर्दा बाजार आई है..!!
3. फल ही इतने लगे हुए थे इस पेड़ पे,
लोगो का पत्थर मरना लाजमी था..!!
4. दफन है मुझमे कितने गम न पूछो
बुझ बुझ के जो रोशन रहा वो मुनावर हूँ में !!
5. वो ख़्वाब कंधो पे लिए चलते हैं,
वो नसीब हाथो में लिए चलते हैं..!!
6. कहना शायद मुश्किल होगा, मुझसे कितना चाहता हूँ,
तुझे आने वाली हिचकियों के लिए माफी चाहता हूँ!!
7. तेरा काम जलाना सही, मेरा काम बुझाना रहेगा
तुझमे और मुझमें फर्क है छोटे, वो हमेशा रहेगा!!
8. ज़ुल्म करने वाले एक दिन ज़रुर दुबेंगे,
मेरा याकीन तो समंदर से भी गहरा है..!!
9. बिन बताये उसने क्यों ये दूरी कर दी,
बिछड़कर उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में गम आये तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी खुवाईश तो पूरी कर दी..!!
10. दफन है मुझमे कितने गम न पूछो
बुझ बुझ के जो रोशन रहा वो मुनावर हूँ में !!
11. जल रहे है वो मुझे खुश देख कर,
कोई उन्हें मेरा दुख बता कर खुश करदो ..!!
12. झूलम करने वाले एक दिन जरूर डूबेंगे,
मेरा यकीन समंदर से भी गहरा है..!!
13. बिना वजह इनका जलना मुझपे आम है,
खैर पूछते है जब होता कोई मुझसे काम है,
चिल्लर जैसे बजते आस पास मेरे ये,
इनकी अक्कलों से भी मोटे मुझपे दाम है..!!
14. तुम जिद करके बैठे हो मेरा नाम नही लोगो,
फिर यू याद करके हिचकियां क्यू दे रहे हो..!!
15. ज़ुल्म करने वाले एक दिन ज़रुर दुबेंगे,
मेरा याकीन तो समंदर से भी गहरा है..!!
16. सुनो तुम ख्वाब देखो,
में पूरा करके आता हूं..!!
17. कहना शायद मुस्किल होगा, तुझे कितना चाहता हूं,
तुझे आने वाली हिचकियों से माफी चाहता हूं..!!
18. बाजारों में रौनक लोट आई है,
लगता है वो बेपर्दा बाजार आई है..!!
19. वो जुल्फों से दिन में रातें करती है,
उनकी आँखे ताउम्र की वादे करती है,
भरती है आहे हमारी आवाज़ को छूकर,
वो बस मुस्कुरा के बरसा के करती है..!!
20. एक उमर लेके आना मैं खाली किताब ले आउंगा,
तोड़ कर लाने के वादे नहीं मैं अपनी कलम से सितारे सजाऊंगा..!!
21. तू बेचैन नहीं, मुझे चैन नहीं,
तुझे ज़रूरत नहीं, मेरी और कोई ज़रूरत नहीं,
एक वक्फे के बाद की है मोहब्बत किसी से,
तुझे कदर नहीं, मुझे सबर नहीं!!
22. कितनी गफलत में जिंदगी
गुजार रहा हूं मत पूछो
चराग ढूंढ रहा हूं,
हाथों में अंधेरा लिए…
23. ज़ुल्म करने वाले एक दिन ज़रुर डूबेंगे,
मेरा याकीन तो समंदर से भी गहरा है..!!
24. बाजारों में रौनक लौट आई है
लगता है वो बेपर्दा बाजार आई है !!
25. वो राज की तरहा मेरी बातों मे था
जुगनू जैसे मेरी काली रातों में था
किस्सा क्या सुनाऊ तुम्हे कल रात का
सितारों की भीड़ मे, वो चांद मेरे हाथों में था…
26. मेरे मसले मेरी समझ से बाहर हैं,
मेरी ख्वाबों से दोस्ती, तो नींद से दुश्मनी है!
27. हंसा कर चेहरों को खूब रोशन किया है मैंने,
मेरे अंदर के अंधेरे, मुझसे बड़ी शिकायतें करते हैं।
28. तेरा काम जलाना सही , मेरा काम बुझाना रहेगा,
तुझमें और मुझमें फर्क है छोटे, वो हमेशा रहेगा..!!
30. तुम जिद करके बैठे हो मेरा नाम नही लोगो,
फिर यू याद करके हिचकियां क्यू दे रहे हो..!!
31. कोई कहता है तेरा जाना मुश्किल होगा,
खुदा ने खुशियाँ फैलाने भेजा है,
यकीन करो रोक पाना मुश्किल होगा,
स्टेज से रोका तो सड़कों को स्टेज बना दूंगा..!!
32. वो राज की तरहा मेरी बातों में था,
जुगनू जैसे मेरी काली रातों में था,
किस्सा क्या सुनाऊ तुम्हे कल रात का,
सितारों की भीड़ मे, वो चाँद मेरे हाथों में था..!!
33. तेरा काम जलाना सही,
मेरा काम बुझाना रहेगा,
तुझमे और मुझमे फर्क है छोटे,
वो हमेशा रहेगा!!
34. मेरे सीने पे सर रखके सोना तेरा,
किसी दिन जान लेगा मेरी,
की सांसों को रोक रखता हूँ,
कहीं तेरी आंख न खुल जाए.!!
35. वो राज की तरहा मेरी बातों मे था,
जुगनू जैसे मेरी काली रातों में था,
किस्सा क्या सुनाऊ तुम्हे कल रात का,
सितारों की भीड़ मे,
वो चाँद मेरे हाथों में था..!!
36. खुदा नहीं, मैं बस इंसानों से जुदा हूं,
उमर से नहीं तजुर्बें से बुड्ढा हूं…!!
37. तेरी मोजूदगी का एहतराम कर भी लूं,
जब होगा रूबरु तो ये ज़ज़बात कहाँ छुपाऊंगा.
38. एक उमर लेके आना मैं खाली किताब ले आउंगा,
तोड़ कर लाने के वादे नहीं मैं अपनी कलम से सितारे सजाऊंगा..!!
39. वो ढूंढ़ रहे हैं वजाह मेरे मुस्कान की,
नादान मेरे सजदो से बेखबर है..!!
40. मौत मुकम्बल मैं डरने वाला नहीं हु,
हक है मैं लड़ने वाला नहीं हु,
तालियों से जब मैं भर न दू स्टेडियम,
कसम खुदा की मैं मरने वाला नहीं हु..!!
41. ज़ुल्म करने वाले एक दिन ज़रुर दुबेंगे,
मेरा याकीन तो समंदर से भी गहरा है..!!
यह भी देखिए :
Munawar Faruqui और Ayesha Khan के बिच क्या हुआ BigBoss 17 के घर ?
Nora Fatehi and Angad Bedi relationship : शादी से पहले अंगद बेदी करते थे नोरा फतेही को डेट!