Poco X6 Pro 5GPoco X6 Pro 5G -photos for reference only

Poco X6 Pro 5G Price in India : स्मार्टफोन कंपनी पोको अपनी x6 लेटेस्ट सीरीज लॉन्च करने जा रही है उसमें दो दमदार मॉडल होंगे – x6 और x6 pro ; और इसकी प्राइस भी बजट में दिखने को मिलेगी. मिली हुई जानकारी के हिसाब से कंपनी यह फोन स्मार्टफोन फरवरी 2024 में लॉन्च कर सकती है.देखिए उसके साथ कौन से लेटेस्ट फीचर्स होंगे…

 

Poco X6 Pro 5G डिटेल्स ऑफ़ लॉन्चिंग :

पोको स्मार्टफोन के स्मार्टफोंस बहुत ज्यादा पसंदीदा बायर्स है उनके लिए यह खुशखबरी होगी की रिपोर्टर्स के हिसाब से यह नया मॉडल आने वाले नए साल में लॉन्च कर सकता है. फिलहाल इस फोन के लॉन्चिंग डिटेल्स के बारे में ठोस सूचना नहीं मिली है, लेकिन एक रिपोर्टर्स से मिली हुई जानकारी से यह फोन भारत में 22 फरवरी 2024 में लांच होने की संभावना है. अगर आप स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो लिए देखें इस फोन की सभी डिटेल्स …

Poco X6 Pro 5G
credits:Poco X6 Pro 5G -photos for reference only

Poco X6 Pro 5G डिस्प्ले :

जानकारी के हिसाब से इस फोन में 6.6 बड़ा ओल्ड डिस्प्ले हो सकता है उसमें आपको 1220 x 2712 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट भी मिलेगा. इसी के साथ इस फोन में आपको 446 PPI की पिक्सेल डेंसिटी मिल सकती है.  इसमें 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी है , जिससे फ़ोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया अनुभव काफी बढ़िया हो जाता है।  कंपनी इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट का इस्तेमाल करने  वली है, जिससे पावरफुल परफॉरमेंस होगा. स्टोरेज पर बात करे तो इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकता है.

Poco X6 Pro 5G बैटरी और कैमरा:

Poco X6 Pro 5G
Poco X6 Pro 5G -photos for reference only

बैटरी और चार्जर की बात की जाए तो इसमें 5500 mah की बैटरी दी गई है और इसको 90W का फ़ास्ट चार्जर भी सपोर्ट करता है इससे कुल मात्रा 32 मिनट में फोन फूल चार्जड होगा. अगर आपको फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा इसके साथ आपको 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का रो माइक्रो लेंस प्रोवाइड किया जाएगा इसके बावजूद यह फोन फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का शूटर दे देगा.जिससे आप 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

 

इस फोन के बारे में और बड़ी जानकारी :- https://www.poco.in/

Poco X6 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स :

इसके अलावा इस फोन में और भी स्पेसिफिकेशन्स, है आईए देखते हैं डिटेल में…

 

                         Component                                    Specification
Display 6.67 Inch Color OLED Display 1220 x 2712px, 446 PPI
Refresh Rate 90Hz
Brightness 1800 Nits
Ram 12GB LPDDR5
Storage 256GB UFS 4.0
Chipset Mediatek Dimensity 8300 Ultra
Fingerprint Yes On Screen
CPU 3.35 GHz, Octa Core Processor
Launch Date February 22, 2024 (Unofficial)
Rear Camera 64MP Wide Angle+8MP Ultra Wide Angle+2MP Macro
Front Camera 16MP Wide Angle
Battery 5500 mAh
Charger 90W Fast Charger
Weight 203g
Sensors FingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price ₹19,999

 

 

यह भी चाहिए : Shura Khan Age Instagram, Photos, Husband Arbaaz Khan, Net Worth जानिये सब कुछ…..

Current Shankaracharya List : जानिए मौजूदा चार शंकराचाय्रो के बारे में . .

Oppo Reno 11 5G Series : नए और बेहतर features, processor के साथ बस इतनी Priceमें लॉन्च होगा यह फोन !

Author

  • Sneha Belkar

    पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|

    View all posts

By Sneha Belkar

पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|