Tata Avinyacredit Tata Avinya

Tata Avinya : टाटा मोटर्स ला रही है न्यू जनरेशन इलेक्ट्रिक कार “टाटा अविन्या (Tata Avinya)” जो इंडियन इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट मे तहलका मचाएगी ! उसके सभी फीचर्स, लुक्स और एक्सपीरियंस टेस्ला को देंगे टक्कर !!

Tata Avinya Innovation का नया चैप्टर :

Tata Avinya एक संस्कृत शब्द है जो Innovation को प्रदर्शित करता है. टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) मैं आने वाली यह कार भविष्य़ की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अलग दिशा देगी ; जो कंपनी के पूरे इलेक्ट्रिक व्हेहीकल का व्हिजन दुनिया के सामने रखेगी. यह GEN-3 आर्किटेक्चर पर आधारित होगी.

Tata Avinya
courtesy : Tata Avinya

उल्लिखित पोस्ट:- tata-motors-avinya

कब होगी लॉन्च Tata Avinya ?

Tata Avinya का अहम उद्देश विशालकाय कंफर्ट पर आधारित होगा. यह कार नई टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त होगी, जो उपभोक्ता के यात्रा शानदार तथा प्रीमियम एक्सपीरियंस देगी . TPEM अविन्या के साथ ही बहुत सारी अलग-अलग न्यू जेनरेशन इवी(EV) कार को लेकर ट्रेडिशनल सेक्टर के विघटन का दावा आने वाले दिनों में कंपनी से किया जा रहा है. कंपनी के हिसाब से यह साल 2025 में लॉन्च होगी !

 

Tata Avinya
credit Tata Avinya

SUV और MPV दोनो कि  विशेषताएं होगी एक कार में!

Tata Avinya का डिजाइन इलेक्ट्रिक व्हीकल के विजन को दर्शाएगा. उसी के साथ कार में  SUV का प्रीमियम फ़िल, और अलग-अलग गुना से भरपूर होगी यह कार !! इसके अलावा इस कर में MPV के फीचर्स जैसे की आलीशान जगह और फंक्शनैलिटी भी होगी. दोनों को जोड़कर यह कार एक उत्तम और नई कॉन्सेप्ट को जन्म देगी. कार के लुक की एक नई विशेषता जो इस कर को अलग बनाएगी,  इसका फ्रंट और रियर का डिजाइन विशेष रूप से डीएलआर (DLR) डिजाइन जो इलेक्ट्रिकल व्हीकल के इवोल्यूशन को निदर्शित करेगा. किसी के साथ कार में बटरफ्लाई दरवाजे भी होंगे जो सबको समाने का प्रकाशन करते हैं.

Tata Avanya
credit Tata Avinya

 

Tata Avanya
credit Tata Avinya

यह अनोखे एक्सपीरियंस देगी Tata Avinya !!

अन्य कुछ फीचर्स जो इस कार को अलग बनाते हैं, जैसे की आकाश गुंबद जो आने वाले प्रकाश और जगह को अलग तरह से दिखाएगा, कंसोल स्टीयरिंग व्हील, आवाज से एक्टिवेट होने वाली टेक्नोलॉजी का समावेश जो आपको शांत और सुखदमय एक्सपीरियंस देगी!  इसके अलावा भी कार के अंदर का डिजाइन कम-स्क्रीन टाइम के हिसाब से व्याकुलता फ्री और शांततामय होगा.

बढ़ती हुई टेक्निकल एडवांसमेंट के हिसाब से और गति को दर्शाते हुए कार विशाल, स्मार्ट और टिकाऊ होने के लिये डिजाइन कि गयी है. यह कर चुस्त, मजबूती और सेफ्टी तीनों में अव्वल होने का दावा कंपनी ने किया है

 

 

 Tata Avinya
Credit Tata Avinya

30 मिनट के चार्जिंग में 500 किलोमीटर चलेगी ..

Tata Avinya कार न्यू जेनरेशन आर्किटेक्चर, कुशल सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक घटकों से विपुल होगी. ऊर्जा प्रबंधन रणनीतियां और एल्गोरिथम का उपयोग कर के बनाई गई है, दूसरी तरफ हल्के  वजन तथा आवश्यक कठोरता होने वाले पदार्थ का उपयोग कर कर बनाई गई है. इसी के साथ एक महत्वपूर्ण फैक्टर जो हर EV में अहम रोल निभाती है यानी के बैटरी बुनियादी ढांचे का ऑप्टिमाइजेशन कर कर इसे सुपरफास्ट चार्ज और बहुत देर तक चलने के लिए बनाया गया है. इस के कारण से यह कार 30 मिनट के चार्जिंग में 500 किलोमीटर चलेगी, यह दवा कंपनी ने किया है.

कार लॉन्च होने के बाद यह देखने लायक होगा, फ़िचर्स के हिसाब से अभी तक इंडिया में कोई ऐसी कार मौजूद नहीं है. अगर यह कार वादों को पूरा करती हैं तो सच में इंडियन EV इंडस्ट्रीज में तहलका मचाएगी !!

 

ये भी पढ़िए :- Third Mumbai : अब मुंबई होगी और बड़ी, सरकार ने लिया है यह बड़ा फैसला !

Sana Javed Movies and TV Shows : जानते हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करके अभी चर्च में आई Sana Javed के बारे में..

Ayodhya Ram Murti Photo download : अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की पहली तस्वीर..

Author

  • Sneha Belkar

    पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|

    View all posts

By Sneha Belkar

पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|