Vivo X100 और X100 Pro Price Leaked : launch Date से पहले हो गई Price लिक, जानिए launch Date, Price , Specificationscourtesy: vivo

Vivo X100 और X100 Pro Price Leaked : चीन में पहले से लांच हुये Vivo X100 और X100 Pro की प्राइस इंडिया में लॉन्च डेट से पहले ही लीक हो चुकी है। हाई डिमांड फीचर देने वाला यह फोंस अब इंडिया में भी जल्दी लॉन्च होने वाले हैं जानिए क्या होगी इनकी प्राइस और स्पेसिफिकेशंस…

Vivo X100 और X100 Pro Price Leaked : ये होगी ओफ़ीशियल Launch Date

वीवो ने अपने प्रतीक्षित स्मार्टफोन सीरीज, वीवो X100 की लॉन्च तारीख की घोषणा कर चुके हैं, जो बहुत की बेहद हि उमदा स्मार्टफोन होने वाले हैं। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन होंगे – वीवो X100 और वीवो X100 Pro. चीन में पहले ही उपलब्ध हो चुके इन फोनों की भारत में लॉन्च तारीख को 4 जनवरी को रखा गया हैं.

Vivo X100 और X100 Pro Price Leaked : launch Date से पहले हो गई Price लिक, जानिए launch Date, Price , Specifications
courtesy: vivo

Vivo X100 और X100 Pro Price Leaked : किमत (Price):

वीवो X100 और वीवो X100 Pro की कीमतें भारत में लीक हो चुकी हैं। चीन में इन फोनों की कीमतें CNY 4,999 (लगभग Rs. 56,500) और CNY 3,999 (लगभग Rs. 50,000) हैं। भारत में, वीवो X100 को दो वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा, जो 12GB + 256GB और 16GB + 512GB हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो X100 की कीमत लगभग Rs 63,999 और Rs 69,999 हो सकती है, जबकि वीवो X100 Pro के लिए क़रीब Rs 89,999 हो सकती है.

विशेषज्ञताएं (Specifications) और सुझावित सुविधाएं (Features):

वीवो X100 सीरीज के स्मार्टफोन मे MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर होगा, जो 4-नैनोमीटर चिपसेट पर आधारित होगी। स्मार्टफोन 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है यह दावा किया जा रहा हैं, जिसमें 120Hz का रिफ़्रेश रेट समर्थन किया जा सकता है और इसमें 3,000 निट्स की ऊचाई तक की चमक होगी जो आपको। बैटरी क्षमताओं में थोड़ा सा अंतर हो सकता है, जैसे कि X100 में 5,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग जो उपभोक्ता के लिये बेह्त हि महत्वपुर्न साबित होगा .

Vivo X100 और X100 Pro Price Leaked : launch Date से पहले हो गई Price लिक, जानिए launch Date, Price , Specifications
courtesy: vivo

तथा X100 Pro में 5,400mAh यूनिट और 100W फास्ट चार्जिंग, और 50W वायरलेस भी हो सकता है। दोनों फोन्स त्रिप्पल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे, जिसमें X100 का 50MP मेन सेंसर और 64MP टेलीफोटो कैमरा हो सकने की संभावना हैं, जबकि X100 Pro में 50MP मेन सेंसर और 50MP ज़ैस लेंस के साथ 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम के काबिल साथ हो सकता है। इन फोनों की और एक खासियत में अहम बात यह है कि इनमें एक इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा, जो उच्च स्तरीय सुरक्षा के लिए उपयोगी होगा.

Vivo X100 और X100 Pro Price Leaked : यह लीक्स से जानकारी :

इस उत्कृष्ट स्मार्टफोन की लॉन्च से पहले,इन फोनों की मार्केट ऑपरेटिंग प्राइसेस (MOP) लीक्स कर दिया हैं, जिसमे वीवो X100 की कीमतें 12GB/256GB के लिए Rs 63,999 हो सकती हैं, और 16GB/512GB के लिए यह Rs 69,999 हो सकती है। वहीं, वीवो X100 Pro की 16GB/512GB वेरिएंट के लिए कीमत Rs 89,999 हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये मार्केट ऑपरेटिंग प्राइसेस (MOPs) हैं और असली मैक्सिमम रिटेल प्राइसेस (MRPs) थोड़ी सी अलग हो सकती हैं.

Reference link:- Vivo

Vivo X100 और X100 Pro Price Leaked : कैमरा क्षमताएं (Camera Specification):

Vivo X100 और X100 Pro Price Leaked : launch Date से पहले हो गई Price लिक, जानिए launch Date, Price , Specifications
courtesy: vivo

वीवो X100 Pro का कैमरा सेटअप इसे आपकी फोटोग्राफी बोहोत अछे लेवल तक ले जाता है। इसमें एक 50-मेगापिक्सल 1-इंच आईएमएक्स989 वीसीएस बायोनिक सेंसर, एक 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और एक 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। स्टैंडर्ड वीवो X100 भी मजबूत कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सल 1/1.49-इंच आईएमएक्स920 वीसीएस बायोनिक सेंसर और एक 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। दोनों ही मॉडल्स एक ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ आएंगे.

 

 

यह भी पढ़िए है: Tesla in India: हो सकता है 2024 में अनाउंसमेंट पढ़िए…

इंटरेस्टिंग फैक्ट्स : Tripti Dimri first movie : Age, biography, boyfriend, height, photos, instagram

Author

  • Sneha Belkar

    पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|

    View all posts

By Sneha Belkar

पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|