Ayodhya Mosque News : विवादित राम मंदिर vs मस्जिद केस के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में, सुनिश्चित किए गए हुए जगह में मस्जिद बनने जा रही है. यह मस्जिद ताजमहल से भी खूबसूरत बनाने का दावा भाजपा नेता जो मस्जिद डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष ने हाल ही में किया है.
मस्जिद (Ayodhya Mosque) डिजाइन और क्षेत्र में हुए बदल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले में मस्जिद को धन्नीपुर में 15000 स्क्वायर फीट जगह प्रस्तावित हुई थी. अब 15 हजार से 40हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में यह मस्जिद बनने वाली है. हालही में मस्जिद निर्णय समिति की मीटिंग जो मुंबई में हुई थी, उसमें इसका नया डिजाइन सामने रखा गया है. सिर्फ एरिया ही नहीं बल्कि यह मस्जिद विविध विशेषताओं से भारी होगी. भाजपा नेता अराफात शेख जो नियुक्त किए हुए है, वो मस्जिद डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष है, उन्होंने तो यह भी बताया है कि यह मस्जिद ताजमहल से भी सुंदर होगी !
Today at the Press Conference of Trust members and Architect Prof S M Akhtar, the design of the Mosque and Hospital was unveiled. @athardesi @FaruqiZufar #ayodhyamosque pic.twitter.com/Iy4vn6SLVI
— INDO-ISLAMIC CULTURAL FOUNDATION (@IndoIslamicCF) December 19, 2020
Ayodhya Mosque : मस्जिद के साथ होंगे अस्पताल और कॉलेज भी
जानने में आया है कि, इस डिजाइन चेंज में मस्जिद के अलावा अलग-अलग विशिष्टताएं भी होगी. जैसे की 5000 पुरुष और 4000 महिलाएं एक साथ मस्जिद में नमाज पढ़ सकेंगे इसका इंतजाम यहां पर किया जाएगा. मस्जिद के अलावा यहां पर कैंसर अस्पताल, कॉलेज, स्कूल, म्यूजियम, लाइब्रेरी इत्यादि भी होगी.
भगवे रंग की दुनिया की सबसे बड़ी कुरान इस मस्जिद में होगी . .
दिए गए विशेषताओं के साथ इस मस्जिद में अतिरिक्त एक और आश्चर्यनिय कुरान है.,जो की 21 फुट हाइट और 36 फुट चौड़ी कुरान जो भगवे रंग की होगी! जो दुनिया की सबसे बड़ी कुरान कहलाएगी. इसके अलावा यह कुरान हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक भी बनेगी!
राम मंदिर से लगभग 26 किलोमीटर दूर धन्नीपुर में स्थित है. राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान भी आने वाले साल 2024 के 22 जनवरी महीने में होगा. मंदिर और मस्जिद इन भव्य श्रद्धा स्थान पूरे होने के बाद प्रयागराज को दुनिया में एक अलग ही ख्याति मिलेगी यह तो निश्चित है.. !!!
ये भी पढ़िए: Covid-19 क्या आ रहा है इंडिया में वापस ??
Ayodhya Ram Murti Photo download : अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की पहली तस्वीर..