SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 apply online link

SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 apply online link : स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ने Odisha University of Health Science, उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, और ओडिशा बोर्ड के 108 पदों के लिए जूनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए लेटेस्ट नोटिफिकेशन दी है. इस भर्ती में सारे इच्छुक कैंडीडेट्स 16 मार्च, 2024 से 15 अप्रैल, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. यह भर्ती ओडिशा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, ओडिशा, भुवनेश्वर, उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा बोर्ड, कटक से अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए है और और इसी पोस्ट की सारी जानकारी हमने यहां दी है. तो आईए जानते हैं SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 apply online link, syllabus, salary और बहुत कुछ…

SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 apply online link :

उच्च शिक्षा विभाग, ओडिशा सरकार, के द्वारा ऑनलाइन ओपन किए हैं जो जूनियर असिस्टेंट के पोस्ट के लिए भर्ती के लिए हैं. कैंडीडेट्स को इस रिक्रूटमेंट के लिए https://ssbodisha.ac.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, जो यहां पर लिंक दी गई है.

Official Website

SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 Notification :

 

Department State Selection Board (SSB)
Post Name Junior Assistants
No. of Vacancy 108
Apply Last Date 15 April 2024
Apply Mode Online
Official Website @ssbodisha.ac.in
Application Fee For SC/ST/PwD Candidates: Rs.500/-
For Other Categories: Rs.1000/-
Payment Mode Through Online

 

यह भी देखिए : CBSE Recruitment 2024 Age Limit: Eligibility, new नोटिफिकेशन, अप्लाई link, सॅलरी और सारी जानकारी

SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 Age Limit:

SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 के लिए कैंडीडेट्स को एज लिमिट के रूल्स भी है जो उन्हें फॉलो करने पड़ेंगे.  मिनिमम 21 वर्ष आपके पूरे होने चाहिए हालांकि मैक्सिमम एज लिमिट इस पोस्ट के लिए 38 वर्ष है.

SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 Vacancy:

SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 पोस्ट के कुल मिलाकर 108 वैकेंसी है. जिसमें से ST कास्ट के 24 और SC कास्ट के 18 रिक्त पड़े हैं. और SEBC की 12 और UR के 54 है.

SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 Eligibility:

दिए गए रूल्स के हिसाब से कैंडीडेट्स को एक रिकॉग्नाइजड इंस्टिट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवार को बेसिक कंप्यूटर स्किल का नॉलेज होना आवश्यक है.  इस से साफ है कि Junior Assistant के पोस्ट के लिए आवेदक को बैचलर्स डिग्री का होना अनिवार्य है और उसे कंप्यूटर कौशल में भी knowledge होना चाहिए.

SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 Selection process :

इन रिक्रूटमेंट पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए गए competitive exam पास होने पड़ेंगे :

Written Test : 200 Marks

Skill Test : 50 Marks

Document Verification 

Medical Examination

 

यह भी देखिए : ABHA Card Benefits in Hindi : Online Apply, रिकॉर्ड, लाभ – स्वास्थ्य का एक नया दिलचस्प कदम!

 

SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 Salary :

जूनियर असिस्टेंट के रूप में नियुक्त होने वाले कैंडीडेट्स को 2017 के ओडिशा सरकार के नियमों के तहत आधार पर मैट्रिक्स के अनुसार level-4 मिलेगा, जिसमें salary रेंज ओडिशा सरकार के द्वारा दिए जाने वाले दूसरे कैंडिडेट्स के साथ 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक होगी.

 

SSB Odisha Junior Assistant Recruitment 2024 Links:

Download PDF : Link Here

Apply Link : Click here

 

यह भी देखिए : रक्षित केजरीवाल : जिसके साथ मीरा चोपड़ा करने वाली है शादी कौन है यह शख्स आईए जानते हैं

Author

  • Sneha Belkar

    पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|

    View all posts

By Sneha Belkar

पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|