Sukanya Samrudhi YojnaCredits: Sukanya Samrudhi Yojna

Sukanya Samrudhi Yojna : सरकार ने 2023-24 वर्ष के लिए ब्याज दरों में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. इस लोकप्रिय बचत योजना की ब्याज दर अब 8.2 प्रतिशत हो चुका है.यह योजना बच्ची के भविष्य के लिए एक सुरक्षित और नियमित बचत योजना है जो उसके पैदा होने के समय से ही शुरू हो सकती है. जनिये उद्देश्य, पात्रता, और सभी जानकारी…

 

Sukanya Samrudhi Yojna योजना के उद्देश्य :

सुकन्या समृद्धि योजना यह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मोहिम का एक हिस्सा है, जो सरकारी बैंकों द्वारा दी जाती है.
इस योजना का महत्वपूर्ण हेतु यही है कि, हर एक बच्चे को 18 साल की उम्र तक अपने भविष्य के लिए एक आर्थिक निधि के तौर पर मदद की जा सके!

Sukanya Samrudhi Yojna
Credits: Sukanya Samrudhi Yojna

Sukanya Samrudhi Yojna : पात्रता(Qualification):

इस योजना का लाभ उन बच्चियों को होता है जो 10 वर्ष की आयु के नीचे हैं.

खाता खोलते समय बच्ची की आयु 10 साल से कम होनी चाहिए.

हर एक फैमिली से दो बच्चियों के लिए ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता है.

 

Sukanya Samrudhi Yojna : आवेदन प्रक्रिया(Registration Process):

पोस्ट ऑफिस या सहभागी सार्वजनिक/निजी बैंक में जाएं और सुकन्या समृद्धि योजना के अर्जी प्रक्रिया को शुरू करें.

आवश्यक दस्तावेजों में, बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र, आवेदक की फोटो आईडी, पति या कानूनी संरक्षक का पता प्रमाणपत्र, आदि रजिस्टर करने के लिए महत्वपूर्ण लगेगा.

आवेदन पत्र को पूरा करें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक को रजिस्टर करें.

Sukanya Samrudhi Yojna
Credits: Sukanya Samrudhi Yojna

Sukanya Samrudhi Yojna : ब्याज दर (Interest Rates):

2023-24 वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरें 8% प्रति वर्ष था, पर इसमें अभी बदलाव किए गए हैं.

नए बदलाव(New Interest Rates):

सरकार ने इस योजना की ब्याज दरों(Interest Rates) में 0.2 प्रतिशत की बधाया है, जिससे बचत करने वालों को निच्चितता से अधिक लाभ होगा

Reference :- mygov.in/scheme/sukanya-samriddhi-yojana/

Sukanya Samrudhi Yojna : योजना के अन्य लाभ:

सरकार द्वारा समर्थन किए जाने वाले इस योजना से बचत करने वालों को आयकर छूट का भी लाभ दिया जायेगा.
सुकन्या समृद्धि खाता के द्वारा उत्पन्न ब्याज पर लागु नही होता हैं.

 

निधि निकास और स्थितियाँ:

बच्ची 18 वर्ष की होने पर अपने खाते से धन निकाल सकती है, एक साल मे जमा हुयी राशी का ५०% निकाल सकते हैं.
जमा हुयी राशी को एक बार या कई किस्तों में निकाला जा सकता है, 5 वर्षों की सीमा तक.

 

 

टेक न्यूज के लिए :- Vivo X100 और X100 Pro Price Leaked : launch Date से पहले हो गई Price लिक, जानिए launch Date, Price , Specifications

मनोरंजन न्यूज़ :- Urfi Javed New Viral Video : ऐसी क्या मजबूरी की ऊर्फी जावेद बनी वेट्रेस ?आईए देखते हैं…

Author

  • Sneha Belkar

    पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|

    View all posts

By Sneha Belkar

पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|