Farewell Shayari for Friends in Hindi

Farewell Shayari for Friends in Hindi : फेयरवेल के वक्त हमारी लाइफ एक अलग मोड पर जाने वाली होती है वह चाहे स्कूल का फेयरवेल हो या ऑफिस के कलीग का! यही मोमेंट होता है जिसके जरिए हम अपने दोस्तों को और ऑफिस के साथियों को उसे शिक्षकों की याद दिलाए जो हमने साथ बिताए और सुख और दुख के क्षणों को जिया है. यह स्पेशल वक्त पर हम फेयरवेल शायरियां और कोट्स के जरिए इस मूवमेंट को और भी यादगार बना सकते हैं जिससे यह फेयरवेल हमें जिंदगी में याद रह सके. इस शायरी के जरिए हम अपने इमोशन एस को शेयर कर सकते हैं जिससे फेयरवेल के समय अच्छा माहौल बन सकता है.

हमारी लाइफ में यह खास मोमेंट्स को हम हमेशा के लिए मिस कर देने वाले होते हैं, और फेयरवेल में इसका हमें बहुत दुख होता है, उस दोस्तों और यारों को हम अब रोज नहीं मिल सकते जैसे मिला करते थे. लेकिन यह फेयरवेल ना कि केवल गुडबाय कहने का वक्त होता है बल्कि हम लाइफ में एक नई शुरुआत करने जा रहे होते हैं. तो आईए देखते हैं Farewell Shayari for Friends in Hindi…

Farewell Shayari for Friends in Hindi
Farewell Shayari

Farewell Shayari for Friends in Hindi :

1. लोग आते हैं-जाते हैं, नई यादें बनाते हैं,
आज आप भी हमें यादों के संग छोड़ जाएंगे।
यही शुभकामनाएं हैं हमारी,
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी !
Happy Farewell Dear !

2. जब आती है विदाई की घड़ी,
दिल को छू जाती है मुश्किलें बड़ी।
फिर भी आप हमारे दिल में रहेंगे,
जा हम आपको याद करेंगे।

3. अलविदा दोस्त,
तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे,
मैं तुम्हारी सफलता की कामना करता हूँ,
और मैं तुम्हारे लिए हमेशा दुआ करता रहूँगा।

4. आपको याद करेंगे जरूर,
लेकिन आज जश्न मनाएंगे पूरी तरह।
फेयरवेल पार्टी में खूब नाचेंगे,
सीनियर्स को ताली बजाकर, विदा करेंगे।

5. अब तो नया सिलसिला शुरू होगा,
हमारे पीछे आने वालों को, परेशान करेंगे हम भी खूब।
सीनियर बनकर, दबदबा जमाएंगे,
और अपने जूनियरों को भी, खूब नचाएंगे।

Farewell Shayari for Friends in Hindi
Farewell Shayari

6. तो चलो अब सीनियर्स को विदा करें,
और अपने जश्न का आगाज करें।

7. जब आती है विदाई की घड़ी,
दिल को छू जाती है मुश्किलें बड़ी।
फिर भी आप हमारे दिल में रहेंगे,
जा हम आपको याद करेंगे।

8. अलविदा दोस्त,
तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे,
मैं तुम्हारी सफलता की कामना करता हूँ,
और मैं तुम्हारे लिए हमेशा दुआ करता रहूँगा।

9. तुमने मुझे बहुत कुछ सिखाया है,
तुमने मुझे आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है,
मैं हमेशा तुम्हारा आभारी रहूँगा,
तुम्हारे प्यार और सहयोग के लिए।

10. साथ में बिताए ये पल,
हमेशा मेरे दिल में रहेंगे,
तुम्हारी बातें, तुम्हारी हँसी,
सब मेरे लिए अनमोल हैं।

11. मैं तुम्हारी सफलता की,
खुशी से कामना करता हूं,
और मैं हमेशा तुम्हारे,
लिए दुआ करता रहूँगा

12. आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे !
Happy Farewell !

13. क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिसाल बनो !
Happy Farewell Dear !

14. आज यहां से विदा हो कर चले,
जाओगे, पर आशा है कि,
जहां भी जाओगे, खुशियां ही,
खुशियां पाओगे ! Happy Farewell !

15. आज यहां से विदा हो कर चले,
जाओगे, पर आशा है यही है कि,
जहां भी जाओगे, खुशियां ही,
खुशियां पाओगे।

16. आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें,
बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर,
निकले और तजुर्बे तमाम मिले।

Farewell Shayari for Friends in Hindi
Farewell Shayari

17. आपकी विदाई की इस बेला में,
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।

18. आज मिलेंगे, कल मिलेंगे,
विदा हो जाओगे आज आप,
ना जाने फिर कब मिलेंगे।

 

Farewell Quotes for Friends in Hindi :

 

1. जमाने का ये दस्तूर है पुराना,
होता है यहां सबका आना जाना,
आप जहा भी रहो ऐसी छाप छोड़ जाना,
की हर कोई गुनगुनाता रहे बस आपका ही तराना

2. साथ है आपका जैसे धूप में छांव है,
साथ है आपका जैसे समंदर में नाव है,
ले रहे है आज आपसे विदा बस दिल में,
आपका नाम है।

3. अब क्या खूबियां बताऊं आपके विदाई पर,
हर दिन महकता रहे आपके मुस्कुराने पर,
कामयाबी की मिशाल बन जाए रहो जहा भी आप,
मगर अधूरा सा लगेगा आपके जाने पर।

4. दूर नहीं हमसे बल्कि हमारे दिल के पास आ रहे हो तुम,
कहीं भी रहो इस जहां में बस मुस्करा के खिलखिलाते,
रहो तुम।

5. आज यहां से विदा हो कर चले,
जाओगे, पर आशा है यही है कि
जहां भी जाओगे, खुशियां ही
खुशियां पाओगे।

6. आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें,
बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर
निकले और तजुर्बे तमाम मिले।

7. आपकी विदाई की इस बेला में,
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।

8. फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके,
बिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमाग
को समझाऊं तो मन नहीं समझता,
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

9. दस्तूर है जमाने का यह पुराना,
लगा रहता है यहां आना और जाना,
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना,
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।

10. आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे।

11. कांटों की राह को आपने,
गुलों का बिछौना कर दिया,
बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का,
आपने उसे बौना कर दिया।

12. भले ही आप जा रहे हैं यहां से, पर शान हम बनाएंगे,
हमेशा ही विजेता रहने की, यही पहचान हम बनाएंगे,
गम न करो कि आपके जाने के बाद

 

यह भी देखिए :

Dolly ki Tapri Income per Month : बिल गेट्स के साथ वायरल हो रहे डॉली चायवाला कमाते हैं लाखों!!

Top Best Friend Shayari list in Hindi

Top 50+ Women Self Respect quotes in Hindi

Author

  • Sneha Belkar

    पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|

    View all posts

By Sneha Belkar

पेशे से इंजीनियर और ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, कोडिंग, आर्टिकल्स और सभी में अच्छा अनुभव रखने वाली व्यक्ति। नए परिवेश में अपना समुदाय बनाने के लिए उत्साहित हूं और मुझे लिखना पसंद है|